साल 2024 में Dubai Rules and Regulations Hindi में जानिए दुबई का कानून कैसा है, Dubai एक सपनों का शहर है, कोई Dubai घूमने जाना चाहता है कोई business करने, कोई Shopping करने तो कोई Job करने, सबके अपने अलग-अलग मकसद और उम्मीदें हैं|
Contents
- 1 दुबई में रहने के नियम
- 2 Rules and Regulations in Dubai
- 3 Dubai Rules and Regulations for Indians
- 4 14- Sexual relationships outside marriage / बिना शादी के सम्बन्ध:
- 5 Dubai Rules and Regulations for Tourist/Foreigners
- 6 Some Facts About Dubai Rules and Regulations| दुबई के नियमों और विनियमों के बारे में कुछ तथ्य
- 7 दुबई में रहने के नियम
दुबई में रहने के नियम
Dubai जाने से पहले आपको Dubai Rules and Regulations पता होना बहुत ही जरुरी है, दुबई के नियम और कानून क्या हैं:
सभी देश के नियम और कानून अलग-अलग होते हैं, और सभी लोगों को अपने देश के नियम और कानून का अनुसरण करते हुए चलना चाहिए, और जो लोग Dubai Rules and Regulations दुबई के नियम और कानून का पालन नहीं करते उनको उसका जुरमाना भरना पड़ता है या फिर उसकी सज़ा मिलती है|
Rules and Regulations in Dubai
- Dubai Rules and Regulations for Tourist
- Dubai Rules and Regulations for Foreigners
- Dubai Rules and Regulations for Expats
- Dubai Rules and Regulations for Women
- Dubai Rules and Regulations for Workers
- Dubai Rules and Regulations for Free Zone
- Dubai Rules and Regulations for Indians
दुबई के नियम और कानून अलग अलग प्रकार से है जैसे कि आप ऊपर देख सकते है, पर उससे पहले आपको कुछ common Dubai ke kanoon बता देते है जो कि सभी लोगों के लिए सामान्य हैं, जैसे:
Dubai Rules and Regulations for Indians
1- Offensive Language / आक्रामक भाषा: (जैसे गाली-गलोच और तेज़ आवाज़ में बोलना किसी से ), थूकना, आक्रामक व्यवहार और कुछ चुने हुए क्षेत्रों के बाहर धूम्रपान बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाता है|
2– Alcohol / शराब: Dubai में आप खुले में मदिरापान (शराब पीना) नहीं कर सकते, और ना ही घर से बहार शराब पीकर घूम सकते, और अगर आप शराब पी भी रहे हैं तो उसके लिए 21 साल कि उम्र होनी चाहिए|
3- Handshake / हाथ मिलाना: Dubai में हाथ मिलाना (handshake) का चलन नहीं है तो अच्छा होगा कि आप खासकर किसी महिला के सामने अपना हाथ मिलाने के लिए न बढ़ाएं|
4- Staring / घूरना: यह point भारत के लोगों के लिए खास है- कि वहाँ जाकर दुबई की महिलाओं को घूर- घूर कर न देखें क्यों कि अगर आपने ऐसा किया तो आपकी शिकायत भी दर्ज हो सकती है|
5- Ramadan / रमज़ान: Dubai एक Islamic शहर है इसलिए वहाँ रमजान को बहुत ही अच्छे से मनाया जाता है और Ramadan के समय वहाँ पर ज्यादातर hotels and restaurants बंद रहते हैं|
6- Food / खाना: Ramadan के समय गैर-मुस्लिम लोग अगर कुछ बहार से खाना पीना चाहते हैं तो वो शहर के बहार एकांत में बने हुए hotels and restaurants खाना खा सकते हैं|
7- Public Place / सार्वजनिक स्थल: दुबई में आप public place में हाथों में हाथ डालकर नहीं चल सकते और न ही आप एक दूसरे को किस कर सकते| इस तरह का सार्वजनिक प्रदर्शन दुबई में बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाता|
8- Dress / कपड़े: दुबई में short skirts and short dresses का बिलकुल चलन नहीं हैं, वहाँ पर आपको ढके हुए कपडे ही पहनने होते हैं|
9- Restriction of loud music / तेज़ संगीत पर प्रतिबंध: Dubai के Public Areas में loud music की इजाजत नहीं है अक्सर बहार से कुछ लोग जाते हैं तो तेज़ संगीत बजाने लगते है और उस चीज़ की सजा भुगतते हैं|
10- Casino / कैसीनो: अगर आप Dubai कैसिनो खेलने के मकसद जा रहे हैं तो यह बात जन ले कि Dubai में एक भी casino नहीं है यह तक की पूरे UAE में कोई casino नही है|
11- Shopping is Expensive / महंगी खरीददारी: जब भी लोग बहार घूमने जाते है तो अक्सर कुछ ना कुछ अपने या अपने घरवालों के लिए खरीदकर लेके आते है, तो जब भी आप Dubai जाएँ तो Shopping के लिए अच्छे पैसे लेकर जाएँ|
12- No Holiday on Sunday / रविवार को छुट्टी नहीं: दुबई में रविवार को छुट्टी नहीं बल्कि कामकाजी दिन होता है, इसके बजाय, गुरुवार दुबई में weekend है, क्योंकि शुक्रवार को छुट्टी है। अधिकांश देशों में रविवार को छुट्टी होती है और शनिवार को weekend होता है लेकिन दुबई में ऐसा नहीं है|
13- Hotels Rules and Regulations / होटल नियम और कानून: जब भी आप Dubai/UAE के किसी होटल में जाये तो आपके पासपोर्ट या एमिरेट्स आईडी की फोटोकॉपी (Photocopy of your passport or Emirates ID) लेकर जाना जरुरी होता है| यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है और आपके साथ कोई बड़ा नहीं है तो आप किसी होटल में नहीं रुक सकते|
14- Sexual relationships outside marriage / बिना शादी के सम्बन्ध:
Pregnant without Marriage: बिना शादी के अगर आप Dubai में pregnant हैं और बच्चे का जन्म बिना शादी के ही हो जाता है तो आपको Dubai में रहने के लिए कुछ certificates की जरुरत होती है और उन्हें लेने के लिए आपको और आपके साथी को शादी करनी होगी और दोनों को अपना बच्चा पूरी तरह से स्वीकार करना होगा और उस देश के कानून अनुसार Identity Certificate और Travel Certificate देना होगा|
Consensual Sexual Relationships / सहमति से बनाए गए संबंध: अगर आप और आपका पार्टनर Dubai Job करने जाना चाहते है बिना शादी के और एक साथ ही रहना चाहते हैं तो आप बहुत ही आराम से रह सकते हैं, पर इसके लिए भी कुछ शर्ते हैं जैसे:
आप दोनों के घर वालों की सहमति होनी चाहिए|
आप और आपके पार्टनर को भी अच्छे से सोचना चाहिए, अगर Dubai जाकर दोनों में झगडे के दौरान किसी की तरफ से भी कोई complaint हुई उस केस में आपको Dubai से Depot भी किआ जा सकता है, आपको जेल की सज़ा भी हो सकती है|
Dubai Rules and Regulations for Tourist/Foreigners
- Public Transport: में खाने पीने पर AED100 दिर्रहम का जुर्माना है|
- Swearing: Dubai में कसम (swearing) खाने पर AED 2,50,000 का जुर्माना या जेल या फिर आपके देश को बापसी है|
- Photography: Permission के बिना आप Public Place में photo नहीं खींच सकते ऐसा करने पर 6 महीने जेल या AED 5,00,000 का जुर्माना|
- Garbage: रोड पर या खुले में कचरा फेकने पर AED 1000 का जुर्माना|
- Social Media: पर कोई भीगलत अफवाह फैलाने पर 3 साल की जेल और AED 10,00,000 का जुर्माना है|
- Phone Permission: बिना अनुमति किसी का phone चेक करने पर 6 महीने जेल और AED 1-5 लाख का जुर्माना|
- Social Etiquette: Publicly किसी से गले मिलना, हाथ पकड़ना या kiss करना आपके लिए मुस्किल कड़ी कर सकता है|
Some Facts About Dubai Rules and Regulations| दुबई के नियमों और विनियमों के बारे में कुछ तथ्य
दुबई में रहने के नियम
सलाह– सबसे अच्छी सलाह यही होगी कि आप सम्मानजनक कपड़े पहनें, नशे से बचें और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें और यहाँ के लोगों की संस्कृति का सम्मान करें।
क्यों कि हर देश में या हर जगह आपकी मनमानी नहीं चल सकती – प्रत्येक देश के नियम और कानून अलग- अलग होते हैं और उनका पालन करना हमारे और हमारे देश के लिए भी सम्मानजनक रहेगा|
Dubai में कितने tourists को Rules and Regulations का पालन ना करने के लिए सजा मिली?
2008- एक ब्रिटिश जोड़े को नशे की हालत में पाए जाने पर और किस (kiss) करने पर 3 महीने जेल में रहना पड़ा था|
2009– में एक ऑस्ट्रेलिया के युवक ने airport पर what the fu..k शब्द का पुलिस के सामने इस्तेमाल किया और उसे वही धर दबोचा गया और कई महीने जेल भी काटी|
2010– ब्रिटिश जोड़ा सार्वजानिक स्थान पर किस (kiss) करता हुआ पकड़ा गया और 1 महीने की सजा हुई|
क्या आप दुबई में शराब पी सकते हैं?
जी हाँ, अगर आपकी उम्आर 21 साल है तो आप दुबई में लाइसेंस प्राप्त होटेल या रेस्मेंतरां या घर में शराब पी सकते हैं, दुबई में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना गैरकानूनी है|
क्या दुबई में कोई क्राइम होता है?
दुबई में क्राइम रेट 0% है, इसकी वजह दुबई की आधुनिक तकनिकी है, अगर कोई अपराध क्र भी देगा तो वह दुबई से बाहर नहीं निकल सकता|
दुबई में शराब की कीमत क्या है?
दुबई में 15 दिर्रहम से शराब की शुरुआत है और ज्यादा से ज्यादा आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितनी कीमत की खरीदना चाहते हैं|
दुबई में कौन सी भाषा बोली जाती है?
अरबी, हिंदी, इंगलिश. मिस्रवासी, सीरियाई, लेबनानी और जॉर्डन|
अरबी: यह दुबई की मात्र भाषा है जिसे लोकल रहने वाले लोग बोलते हैं|
दुबई की बेसिक जानकारी क्या है?
दुबई संयुक्त अरब अमीरात का दूसरा सबसे बड़ा अमीरात/शहर है, जो लक्जरी शॉपिंग, अत्याधुनिक वास्तुकला और जीवंत नाइटलाइफ़ के लिए जाना जाता है|