Sheikh Zayed Grand Mosque Abu Dhabi में है और Abu Dhabi, United Arab Emirates की राजधानी है, जनसंख्या के मामले में Abu Dhabi का दूसरा नंबर आता है UAE के अन्दर|
मस्जिद काफी बड़ी है यहाँ पर 40000 से ज्यादा लोग नमाज़ पढ़ सकते हैं, जबकि मुख्य प्रार्थना कक्ष में लगभग 8000 से 10,000 लोग बैठ सकते हैं। यहाँ पर दो छोटे hall भी हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 1,500 लोगों की है, जिनमें से एक महिला प्रार्थना/नमाज़ hall है।
Contents
- 1 1- One Of The Largest Mosque In The World: दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक
- 2 2- Having a large hall: इसके अन्दर एक बड़ा हॉल है
- 3 3- Made by imported material: विदेशी सामग्री द्वारा निर्मित
- 4 4- World’s largest carpet in Sheikh Zayed Grand Mosque: विश्व का सबसे बड़ा कालीन
- 5 5- Crystal chandeliers of Sheikh Zayed Mosque: क्रिस्टल झूमर
- 6 6- Various types of domes: विभिन्न प्रकार के गुंबद
1- One Of The Largest Mosque In The World: दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक
शेख जायेद मॉस्क दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मॉस्क है, इसे grand mosque भी कहा जाता है, यह लगभग 12 hectare area में फैला हुआ है जिसका एरिया 290 मीटर x 420 मीटर है|
2- Having a large hall: इसके अन्दर एक बड़ा हॉल है
अबू धाबी के इस ग्रैंड मॉस्क में EID के दिन लगभग 41000 लोग नमाज पढ़ सकते हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी capacity कितनी ज्यादा है और जो इसका main hall है वहां पर एक साथ 10000 लोग इकट्ठा हो सकते हैं|
3- Made by imported material: विदेशी सामग्री द्वारा निर्मित
Sheikh Zayed Grand Mosque की सुंदरता इतनी गजब है कि इसको देखते ही बनता है जो इसके अंदर लगाया गया material है वह बाहर के देशों से मंगवाया गया है जैसे कि भारत, पाकिस्तान, इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, ग्रीस, टर्की, इजिप्ट, न्यूजीलैंड और मोरक्को|
4- World’s largest carpet in Sheikh Zayed Grand Mosque: विश्व का सबसे बड़ा कालीन
दुनिया का सबसे बड़ा हाथ से बनाया single piece carpet कालीन इस mosque के अंदर है, 8 महीने तो सिर्फ इसकी डिजाइन को खत्म करने में लगे थे और लगभग 14 महीने मैं इसको बनाया गया था, इसको बनाने में 1200 workers ने काम किया था और ये carpet 5700 मीटर का है|
5- Crystal chandeliers of Sheikh Zayed Mosque: क्रिस्टल झूमर
इस mosque के अंदर 7 कांच की झूमर एक जर्मन based कंपनी ने बनाई है जिसको झूमर बनाने की महारथ हासिल है,
इसमें से एक झूमर का वजन 12 टन है और जो दुनिया की सबसे बड़ी झूमर भी है इसको stainless-steel, brass और 24 कैरेट gold से बनाया गया है|
6- Various types of domes: विभिन्न प्रकार के गुंबद
Sheikh Zayed Mosque के अंदर 82 गुम्बद हैं और सबसे बड़ा गुम्बद मस्जिद के center point में है और इन गुम्बदों के अंदर का काम एक Moroccan Artistry कंपनी ने किया है|
7- Unique lighting system: अद्वितीय प्रकाश व्यवस्था
यहां के lightning system को इस अनोखे अंदाज से तैयार किया गया है कि यह चंद्रमा की रोशनी की तरह से अपनी चमक को जाहिर करता है|
यहाँ पर lights के कुल 22 tower हैं जो कि रात के समय आसमान की ओर “bluish gray” रौशनी करते हैं जिससे मस्जिद की रोशनी बदल जाती है|
8- No Entry without Abaya Dress: अबाया ड्रेस के बिना नो एंट्री
Abaya एक तरीके का बुरखा होता है जो अपने ज्यादा टार महिलाओं को UAE में पहने देखा होगा, इससे उनका पूरा बदन सर से लेके पैर तक ढक जाता है, उसके बिना महिलाये साधारण कपड़ों में अन्दर नहीं जा सकती|
9- Chandeliers with Stairs: सीढ़ियों वाला झूमर
इस मस्जिद में इतना बड़ा झूमर है जिसमें सीढियां लगायी गयी हैं जिससे कि उसमे कोई खराबी हो तो उसको वह जाकर ठीक किया जाये|
10- No Entry with Shoes: जूतों के साथ अन्दर नहीं जा सकते
अन्दर जाने से पहले आपको अपने जूते चप्पल बहार निकलने पड़ते हैं क्यों कि ये वह का एक पवित्र स्थल है और वहाँ जूते चप्पल पहनकर नहीं जा सकते|