Emirates Palace Facts :आज हम बात करने जा रहे हैं Emirates Palace Abu Dhabi, UAE के Facts के बारे में, यह एक Luxury Five Star Hotel है जिसका शाही अंदाज देखकर आप भी चकित रह जाएंगे|
होटल की opening फरवरी 2005 में हुई थी और इसकी लागत लगभग 3 billion US dollars और 11.2 billion Emirati dirhams है|
यहां की हरियाली देखकर आपका मन खुश हो जाएगा क्योंकि इस प्रॉपर्टी के अंदर लगभग 8000 पेड़ लगे हुए हैं|
इसकी अंडरग्राउंड कार पार्किंग में लगभग ढाई हजार कार पर पार्किंग करने की सुविधा दी गई है|
अभी कोरोना के चलते यहाँ सिर्फ 220 visitors एक समय में allow है और वह ज्यादा से ज्यादा 3 घंटे तक का समय यहां पर बता सकते हैं, इससे ज्यादा नहीं|
Contents
Emirates Palace Interior Facts
एमिरेट्स पैलेस (Abu Dhabi best hotels) का इंटीरियर 22 कैरट सोने का बना हुआ है यहां पर आपको दीवारों और छतों पर सोना देखने को मिल जाएगा|
पहले यहां एक गोल्ड एटीएम मशीन होती थी जिसमें आप कार्ड से या कैश देकर उसमें से गोल्ड बार मतलब सोने का बिस्किट निकाल सकते थे, लेकिन अब उस मशीन को हटा दिया गया है|
अगर आप इस होटल में रुकना चाहते हैं तो आपको एक रात का खर्चा 1600 से लेकर 25000 dirham तक पड़ सकता है अब ये आपके ऊपर है कि आप अपनी जेब पर कितना वजन डालना चाह रहे हैं
इस होटल का atrium दुनिया का सबसे बड़ा atrium है इसमें पत्तियों जैसी डिजाइन दी गई है और यह पत्तियां 22 कैरेट गोल्ड से बनी हुई है|
अगर आप यहां की लग्जरी का पता करना चाहते हैं तो यह आपको यहां के सोने से बने इंटीरियर और उसके अंदर जगह-जगह लगी लग्जरी रोलेक्स की घड़ियां देखकर अंदाजा हो जायेगा|
इस होटल का covered area है 6000 square meter और इसका Total Area लगभग 220 से 225 एकड़ acres तक है|
इस बिल्डिंग का रंग अरब रेगिस्तान में पाए जाने वाले रेत के जैसा है अरब में अलग-अलग प्रकार की रेत पाई जाती है उसी से प्रेरित होकर इस बिल्डिंग का दिया गया है|
Emirates Palace के कुछ interesting Facts होटल में रहने के साथ-साथ आपको और क्या सुविधा मिल सकती हैं?
- आपको 2 spa मिल जाएंगे
- 40 मीटिंग रूम
- अपना खुद का 1.3 किलोमीटर का एक Beach मिल जाएगा होटल का खुद का प्राइवेट बीच है
- 2 हेलीकाप्टर लैंडिंग पैड (Helicopter landing pad)
- बड़ा हॉल- जिसमें 25000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं|
- Cafe और International Restaurants मिल जाएंगे|
- यहाँ पर आप Gold Facial भी करा सकते हैं जो कि 24 कैरेट गोल्ड से किया जाता है|
- इस होटल के अंदर 7000 दरवाजे हैं
- 14 छोटे-छोटे गुंबद और
- 140 लिफ्ट लगे हुए हैं|
इस होटल में एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम है Le Café जहां पर आप 24 कैरट गोल्ड से बनी हुई कॉफी पी सकते हैं जो कि सिर्फ और सिर्फ इसी होटल में मिलती है इस कॉफी की वजह से यह काफी प्रसिद्ध भी हैl
इस होटल में कई भारतीय अभी रुक चुके हैं और जिनमें से सबसे पहला नाम आता है भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जब वह यहाँ आए थे तब उन्हें इस होटल में रुकाया गया था|