Know-How to Calculate Dubai Currency into India Rupees

Dubai Currency Rate in India : Dubai की Currency को The United Arab Emirates में Dirham (दिरहम) के नाम से जाना जाता है और, India में INR लिखते है वैसे ही दुबई और Arab Emirates में AED लिखते हैं, संयुक्त अरब अमीरात में दिरहम का उपयोग 1973 से किया जा रहा है| पहले दुबई रियाल (Dubai Riyal) और कतर रियाल (Qatar riyal) जैसी कई मुद्राओं का चलन था|

INR- का मतलब होता है Indian Rupees

AED- का मतलब होता है Arab Emirates Dirham

Dubai Currency Exchange & Value : दुबई मुद्रा विनिमय (आदान- प्रदान) और मूल्य

अगर आप dirham के साथ किसी दूसरी (currency) मुद्रा के साथ बदलते हैं तो वह कम भी हो सकता है और ज्यादा भी हो सकता है, तो जब भी आप currency change करें तो एक बार पहले google पर search करलें कि आज का price/rate क्या है उस करेंसी का दुबई करेंसी (दिरहम) के लिए| आप नीचे दिए गए डाटा की मदद से जान सकते हैं कि दुबई का एक रुपया इंडिया में कितना होगा |

और अगर आप अमेरिकी (USD) मुद्रा को Dirham (AED) में बदलना चाहते हैं तो आप बिना देखे बदल सकते हैं क्यों कि दिरहम को 3.67% की दर से अमेरिकी डॉलर के लिए आँका (fix) किया गया है|

यह भी पढ़ें: 24 carat gold rate in Dubai

Dubai ki Currency Rate kya hai

दुबई डॉलर रेट As of 15 Mar, 2025 in India
USD 1 = AED 3.67
INR 23.67 = AED 1
EUR 0.26 = AED 1
PKR 76.25= AED 1
AUS .44 = AED 1
NZ .49 = AED 1

Currency Converter

दुबई का ₹100 इंडिया में कितना होगा

जैसे भारत में भारत की करेंसी को रुपया कहते हैं बैसे ही Dubai में currency को दिरहम कहते हैं, इंडिया टू दुबई करेंसी कितना होगा, दुबई का 100 दिरहम इंडिया में ₹2367.46 होगा|

Dubai 100 dirham / Indian rupees

अबू धाबी करेंसी इन इंडिया दुबई टू इंडियन करेंसी (100 AED to 2367.46 INR)| यह rate 15 MAr, 2025 तक है|

Places for Currency Exchange: दुबई में Currency Exchange कहाँ से करें?

पैसे exchange (दुबई टू इंडिया करेंसी) करने के कई तरीके हैं आपके पास, सबसे पहले आपको यह तय करना है कि पैसे आप अपने देश से ही ले जाना चाहते हैं या जिस जगह जा रहे हैं वहीँ से convert/exchange करना चाहते हैं?

1- आप जब अपने यहाँ के international airport पर जायेंगे तो वह पर आपको (currency exchange counter) मुद्रा आदान- प्रदान का काउंटर मिल जायेगा|

2- अगर आप विदेशी सरज़मीं पर अपना पैसा बदलना चाहते हैं तो, जैसे ही आप airport पर पहुंचेंगे, वहां पर भी आपको currency exchange counter मिल जायेगा|

Note: Airport पर आपको महंगा exchange rate मिलेगा तो अगर आप चाहें तो airport से थोड़े पैसे exchange करें और बाद में Currency Exchange Agencies से convert करायें|

Currency Exchange Agencies in Dubai

1. UAE Exchange: यह कंपनी 1980 मामिन शुरू हुई थी और अ यह सबसे कम exchange fees के लिए जानी जाती है, इसका focus, कंपनी ब्रांड और customer loyality पर ज्यादा रहता है| इसी कारण यह सर्वोच्च है, इसने अपने सबसे बड़े customer network के लिए कई business excellence awards भी जीते हैं|
इनका व्यापार 31 देशों में है, UAE Exchange की दुबई में ही 60 branches हैं और 60 में से 17 मेट्रो स्टेशनों पर और पूरे देश में 150 शाखाओं के साथ संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ी धन विनिमय श्रृंखला (money exchange chain) है।

2. Al Ansari Exchange: यह agency दुबई की सबसे बड़ी आदान-प्रदान (currency exchange) करने वाली agency है, इसकी लगभग 73 branches हैं पूरे दुबई के अन्दर जब आप घूमने जायेंगे तो आपको इसका exchange counter कहीं न कहीं दिख ही जायेगा|

क्यों कि ये बहुत ही सही rate पर exchange देता है और बहुत ही सेफ भी है, इसने 2015 में अरब वर्ल्ड में फोर्ब्स मिडिल ईस्ट की टॉप कंपनियों सहित कई पुरस्कार जीते हैं।

3. Western Union: वेस्टर्न यूनियन अपनी मुद्राओं का आदान-प्रदान करने के लिए एक और बढ़िया विकल्प है। साधारण सेवाओं के साथ, वे लोगों के लिए अलग से कुछ rewards & benifits भी देते हैं। शहर के ज्यादातर घूमने वाली जगहों पर इनके counters भी मिल जायेंगे|

4. Al Rostamani International Exchange: दुबई में मॉल, ऊंची सड़कों और हवाई अड्डे के टर्मिनलों पर 16 से अधिक शाखाओं (branches) के साथ, ARIE भी विदेशी मुद्रा (foreign currency) प्रदान करने वालों में से एक है इसने 1998 में शुरू होने के बाद से इसने 10 से अधिक पुरस्कार (awards) जीते हैं।

Do ATM cards and credit cards also work in Dubai?: क्या दुबई में ATM Cards और Credit Cards भी काम करते हैं?

Indian Currency in Dubai: जी हाँ, आप Dubai में India की currency प्राप्त कर सकते हैं, दुबई में विदेशी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड काम करते हैं लेकिन आपको पहले कुछ चीजों को check करने की आवश्यकता है जैसे,

1- सबसे पहले यह check करें कि आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड international हैं या नहीं, अगर हैं तो क्या उसकी लिस्ट में UAE आता है?

2- अपनी यात्रा करने से पहले एक बार अपनी बैंक जाएँ और वहाँ इसके बारे में पूछताछ करें और उन्हें inform कर दें (चाहे तो आप एक application भी लिख के दे सकते हैं) कि आप अपना यह कार्ड विदेश में उपयोग करेंगे तो इस कार्ड पर international transaction होने के कारण इसे ब्लाक या बंद न किया जाये|

3- जब भी आप अपने cards को ATM में use करेंगे तो आपसे इसका चार्ज लगेगा उसे (foreign currency conversion fee) कहते हैं| तो cards को वहाँ उसे करने से पहले आप एटीएम से पैसा निकलने की fees का पता कर लें|


Dubai 1 Dirham Indian Rupees Today

AED to INR Converter

AED to INR Conversion Table

Live Price: 1 AED = Fetching… INR

Emirati Dirham (AED)Indian Rupee (INR)

2 thoughts on “Dubai Currency Rate in India : Today Currency Rate 2025”

Leave a Reply