Who is Sheikha Latifa | Dubai Princess Sheikha Latifa

Sheikha Latifa बिन्त मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikha Latifa bint Mohammed bin Rashid Al Maktoum) एक अमीराती शेखा और दुबई शासक परिवार की सदस्य हैं| उनके पिता, शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum), संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री हैं, और उनकी मां, हुरिया अहमद अल माश (Huriah Ahmed al M’aash), अल्जीरिया से हैं|

What happened to Princess Latifa Al Maktoum?

Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum के 25 बच्चों में से एक लतीफा (Sheikha Latifa) ने फरवरी 2018 में दुबई से भागने का प्रयास किया पर उनका यह प्रयास सफल नहीं हो पाया, क्योंकि दुबई के कमांडोज (commandos) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और वापस दुबई ले गए|

इसके बाद क्या हुआ लतीफा को गिरफ्तार कर लिया गया और एक पैलेस के अंदर बंद कर दिया गया और उसी पैलेस के अंदर से Latifa Al Maktoum ने एक वीडियो बनाया कि उसके फादर ने उसको किडनैप करके रखा है और उसको टॉर्चर किया जा रहा है लोगों के द्वारा और शायद यह उसका लास्ट वीडियो हो,

उन्होंने वीडियो बनाया और यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया इसके बाद ही शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम बहुत ही बड़े अंतरराष्ट्रीय दबाव में आ गए क्योंकि उन्हें यह साबित करना था कि उनकी बेटी Sheikha Latifa अच्छी तरह से है या नहीं है और उसके ऊपर कोई दबाव तो नहीं बनाया जा रहा|

How old is Latifa Al Maktoum?

प्रिंसेस लतीफा (Latifa Al Maktoum) मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और हरैया अहमद अल माश की बेटी है और इनका जन्म 5 दिसंबर 1985 को हुआ था, अभी उनकी उम्र 36 वर्ष है|
Date of Birth: 5 दिसंबर 1985 (उम्र 36 वर्ष), दुबई, संयुक्त अरब अमीरात

Who is Latifa Al Maktoum mother?

लतीफा की मां का नाम: हुरिया अहमद अल माश (Huriah Ahmed al M’aash) है|

Is Princess Latifa still missing?

Princess Sheikha Latifa को आखिरी बार मैरी रॉबिंसन के साथ देखा गया जो कि यूएन की हाई कमिश्नर भी रह चुकी है तथा आयरलैंड की पूर्व राष्ट्रपति थी।प्रिंसेस लतीफा अभी कहां है यह कोई नहीं जानता क्योंकि यूएई ने काफी चालाकी से इस मुद्दे को बंद कर दिया बस कुछ मानवाधिकार संगठन ही उनके लिए चिंतित है|

Why did the princess of Dubai escape

“A golden cage is still a cage” पिंजड़ा सोने का हो चाहे चांदी का पिंजरा, पिंजरा ही होता है। शेख लतीफा अकेली नहीं है उनकी सौतेली मां और उनकी बहनें भी कई बार दुबई से भागने का प्रयास कर चुकी हैं|

उनकी बड़ी बहन शमशा को 2000 में ब्रिटेन से पकड़ कर वापस दुबई भेजा गया था, शेख लतीफा ने दुबई से दो बार भागने का प्रयास किया और दोनों बार वे विफल रही, उनके पास पैसे थे लेकिन खर्च करने की आजादी नहीं|

किसी दोस्त से वह मिल नहीं सकती थी,उनके पास में थे 100 से भी ज्यादा नौकर और पहरेदार लेकिन किसी भी चीज की आजादी नहीं उनका सपना डॉक्टर बनने का था लेकिन उसकी पढ़ाई की भी उन्हें कोई आजादी नहीं मिली|

Is Princess Latifa still alive in 2021

जब लतीफा के kidnapping के बाद उनके कैद होने के कई वीडियो पब्लिक हो गए|तब United Nation ने UAE से कहा हमें Latifa के जिंदा होने का सबूत दीजिए, तब उनके पिता ने एक साजिश के तहत अपनी छठी पत्नी हया से कहा कि तुम किसी तरीके से इस मामले को सुलझाओ और यह हया वही है जो कि खुद इस मामले के छह महीने बाद UAE से भाग गई|

उसने उस समय अपने पति का साथ दिया और वह Sheikha Latifa के पास गई उसने लतीफा से कहा कि मैं रिहा कर दूंगी पर तुम्हे test देना होगा| मैं तुम्हें किसी से मिलाना चाहती हूं पर तुम्हें अच्छी तरह से बर्ताव करना होगा| वह थी मैरी रॉबिंसन (Mary Robinson) जो कि आयरलैंड Ireland की पूर्व राष्ट्रपति (Former President of Ireland) तथा यूएन UN की हाई कमिश्नर रह चुकी है|

मेरी रॉबिंसन को यह बताया गया था कि Sheikha Latifa को Bipolar disorder है ,उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, अतः Mary Robinson ने लतीफा से हर तरीके की बात की लेकिन उससे उसके हाल के बारे में नहीं पूछा|

कुछ समय बाद मैरी रॉबिंसन और लतीफा की साथ में फोटो वायरल कर दी गई, ताकि दुनिया को यह लगे कि लतीफा बिल्कुल ठीक है मेरी रॉबिंसन को आज भी इस बात का पछतावा है कि वह उन लोगों की बातों में क्यों आ गई। यह बात 15 दिसंबर 2018 की है इसके कुछ दिन बाद यह फोटोस वायरल हुई थी, आज लतीफा कहां है या कोई नहीं जानता|

प्रिंसेस लतीफा के साथ क्या-क्या हुआ?

Princess Sheikha Latifa को जब पहली बार पकड़ा गया तो उन्हें जेल में रखा गया जहां पर वह 3.5 साल के सॉलिटेरी कन्फाइनमेंट (solitary confinement) मे थी, जिसमें उन्होंने 3.5 साल तक किसी इंसान को भी नहीं देखा ।यह बहुत ही दर्दनाक सजा है इसमें इंसान पागल भी हो सकता है। जब साढ़े 3 साल बाद वहां के राजा को यह लगा कि अब वह सुधर चुकी है तो उन्हें 40 कमरों के एक महल में कैद की तरह रखा गया जहां पर उन्हें किसी भी चीज की आजादी नहीं थी|

लतीफा जब दूसरी बार भारत से कुछ किलोमीटर की दूरी पर थी पकड़ी गई। तब उन्हें UAE के कमांडोज इंजेक्शन लगा कर ले गए और उन्हें बहुत मारा पीटा और वापस यूं ही भेज दिया|

तब Princess Sheikha Latifa ने कहा कि उन्हें गोली मार दी जाए लेकिन दुबई वापस ना भेजा जाए, वह भारत से शरण मांगना चाहती हैं क्योंकि वह इंटरनेशनल वाटर में है और यहां पर उनसे जबरदस्ती करना गैरकानूनी है|

जब लतीफा को पता चल गया कि अब वह पकड़ी जाने वाली हैं तब उन्होंने अपने एक साथी वकील दोस्त से कहा कि वह उनकी help करें उनकी साथी वकील ने उनका एक वीडियो वायरल कर दिया जिसमें उन्होंने यह कहा था

“अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं तो इसका मतलब मैं मर चुकी हूं या फिर मैं बहुत बहुत बुरी हालत में हूं”

शेख लतीफा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य, रोचक जानकारियां

● ब्राजील का पुराना मार्शल आर्ट है जिसका नाम है कपोहरा , यह मार्शल आर्ट लतीफा सीखना चाहती थी|
● इस मार्शल आर्ट को सिखाने के लिए फिनलैंड की टायना जो की फिटनेस इंस्ट्रक्टर भी थी, को हायर किया गया|
● टायना ने ही यह वीडियो वायरल किए थे तथा टाइनाही उनकी सबसे अच्छी दोस्त थी, जिन्होंने भागने में मदद की|
● दुबई से एक और शख्स भाग चुका था जिसका नाम था हर्ब जुबेर इनके ऊपर गबन का इल्जाम लगा था जुबेर ने अपनी किताब escape from Dubai भी लिखी है, लतीफा इनकी मदद से ही भाग पाई थी|
● जब Sheikha Latifa पकड़ी गई तब इनके साथ हार्ब जुबेर और टायना दोनों थे। जिन्हें इन के पकड़े जाने के बाद एक साल की कैद में रखा गया|
● कई साल बाद जब टायना फिनलैंड अपने परिवार से मिलने गई तब एक शख्स उनके पास आया और उसने उनसे पूछा कपूहरा सिखाते वक्त उन्होंने लतीफा का क्या निकनेम रखा था| वह टायना की पहचान करना चाहता था|
● जिसके बाद टायना को उसने एक फोन दे दिया।उनकी लतीफा से बात हुई तथा लतीफा ने अपने कई वीडियो डायना को दिए कई महीनों तक जब डायना की बात लतीफा से नहीं हुई तब डायना ने उन वीडियोस को पब्लिक कर दिया|

Leave a Reply