What is Illegal in Dubai for Tourists में share करेंगे दुबई की कुछ ऐसी बातें जिन्हें दुबई में जाकर बिल्कुल भी ना करें अगर आपने गलती से भी इन चीजों को कर दिया तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी जो कि आपको बहुत ही महंगी पड़ेगी दुबई के fines काफी भारी भरकम होते हैं, जिसे चुकाने में आपकी जेब खाली हो जाएगी तो Dubai Rules and Regulations अच्छे से follow करें|
Contents
- 1 दुबई में क्या नहीं करना चाहिए?
- 2 1- Road Crossing
- 3 2- पैदल चलने वालों को रास्ता देना (Give way to Pedestrians)
- 4 3- खसखस साथ में न रखें (don’t carry poppy seeds)
- 5 4- सार्वजनिक जगहों और स्थानों पर थूकना
- 6 6- Photography – Videography without permission is Illegal in Dubai
- 6.1 7- सोशल मीडिया पर स्थानीय दुर्घटना साझा करना- Local accident sharing on social media
- 6.2 8- दुबई में आप टूरिस्ट places की photo and video
- 6.3 9- औरत का सम्मान woman’s honor
- 6.4 10- Do not spread hate
- 6.5 11- Public Display of Affection
- 6.6 12- सार्वजनिक स्थानों पर शराब सिगरेट या तंबाकू का सेवन करना
- 6.7 Share this:
- 6.8 Related
दुबई में क्या नहीं करना चाहिए?
1- Road Crossing
यहां पर रोड जेबरा क्रॉसिंग (Zebra Crossing) के द्वारा ही cross करें और cross करते समय ध्यान रखें ज़ेबरा क्रॉसिंग का सिग्नल ग्रीन है या नहीं| अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको देना होगा 400 दिर्हाम (Dir-ham) का हर्जाना देना होगा जो कि भारतीय मुद्रा में 8000 रूपये होते हैं|
2- पैदल चलने वालों को रास्ता देना (Give way to Pedestrians)
अगर आप कोई गाड़ी किराए पर लेते हैं और खुद से गाड़ी चला रहे हैं तो रास्ते में आपको pedestrians का sign board मिलेगा जहां पर आपको पैदल चलने वालों को रास्ता देना होगा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको 500 Dir-ham का जुर्माना देना होगा जो कि भारत के ₹10000 और पाकिस्तान के ₹20000 हैं because it is Illegal in Dubai.
3- खसखस साथ में न रखें (don’t carry poppy seeds)
अगर आप दुबई जा रहे हैं तो अपने साथ खसखस के बीज बिल्कुल ना रखें क्योंकि इसे दुबई के अंदर अपने साथ रखना एक अपराध है| इसे ड्रग्स, अफीम, कोकीन जैसे ट्रीट किया जाता है, इसीलिए इसके साथ अगर आप पकड़े गए तो आप को 10 से 15 साल के लिए जेल और Dirham 50000 से Dirham 2 लाख रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता हैl
4- सार्वजनिक जगहों और स्थानों पर थूकना
दुबई में एक अपराध माना जाता है अगर आपने ऐसी कहीं जगह पर थूका या कहीं थूकते हुए पाए गए तो आपको 1000 DH का जुर्माना भरना पड़ेगा जो कि ₹20000 लगभग होते हैं
5- गाली देना किसी के साथ लड़ाई करना या किसी को मजाक में भी नीचा दिखाना या बेइज्जती करना – dubai में एक अपराध माना जाता है अगर आपने किसी से भी अभद्र भाषा में बात की या मजाक में भी आपने मिडिल फिंगर दिखाई|
यहाँ तक कि whatsapp या सोशल मीडिया पर भी अगर आपने कुछ अभद्र पोस्ट या टिप्पणी की है तो आपको Dh 10000 का जुर्माना भरना होगा जो कि भारत के ₹200000 होते हैं और 1 साल की जेल भी होगी और यहां तक कि आपको वापस आपकी country भेज दिया जाएगा depotकर दिया जाएगा तो कृपया करके मजाक में भी किसी के साथ ऐसा ना करें इन चीजों का अवश्य ध्यान रखेंl
अवांछित फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी- यहां पर बिना किसी की permission के किसी की फोटोग्राफी करना या वीडियो बनाना एक अपराध माना जाता है|
6- Photography – Videography without permission is Illegal in Dubai
ऐसा करने के लिए सबसे पहले किसी की परमिशन ले उसके बाद photography – videography कर सकते हैं, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो यहां पर Dh 1,50,000 से 5,00,000 तक आपको जुर्माना भरना पड़ेगा अगर भारतीय रुपए में देखा जाए तो यह 30 लाख रुपए से ₹1 Crore तक का जुर्माना होता है और यही नहीं इसके साथ 6 महीने की जेल भी हो सकती है ऐसा यहां इसीलिए है क्योंकि यहां पर privacy law बहुत ही ज्यादा सख्त हैं और हर इंसान की privacy की कद्र होती है
अगर आप दुबई में घूम रहे हैं और आपने देखा कि यहां पर किसी का accident हो गया या किसी बस या कार में आग लगी या किसी बिल्डिंग में आग लगी और आपने उसका फोटो लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया
तो यह भी एक अपराध माना जाएगा और इसका भी आपको हर्जाना भरना पड़ेगा जो के होगा Dh 1,50,000 और साथ ही साथ 6 महीने की जेल भी हो सकती है क्योंकि यह police Investigation matter होता है तो आप इन चक्कर में बिल्कुल ना पड़े|
8- दुबई में आप टूरिस्ट places की photo and video
ले सकते हैं लेकिन यहां पर government sector या बिल्डिंग के फोटो या वीडियो ली तो यह Dubai में Illegal माना जाता है|
9- औरत का सम्मान woman’s honor
किसी महिला के साथ छेड़ना, घूरना या अभद्र भाषा में बात करना या किसी महिला को घूरना- चाहे वह बुर्के के अंदर हो या बुर्के के बाहर या उसको uncomfortable feel कराना यहां पर अपराध माना जाएगा अगर किसी ने आपकी शिकायत करदी तो और इसके लिए आपको Dh10,000 का फाइन और 1 साल तक की जेल हो सकती है
10- Do not spread hate
किसी भी तरीके से किसी भी माध्यम से किसी चीज के बारे में गलत बोलना या hate फैलाना यहां पर अपराध माना जाता है और इसके लिए आपको Dh 2 lakh का फाइन और 1 साल की जेल भुगतनी पड़ सकती है|
11- Public Display of Affection
इसका मतलब यह होता है कि आप public place में किसी के साथ अपना ज्यादा प्यार साझा नहीं कर सकते हैं जैसे- कि एक दूसरे को kiss करना इसके लिए भी आपको यहां पर जेल भी जाना पड़ सकता है और जुर्माना भी भरना पड़ सकता है|
12- सार्वजनिक स्थानों पर शराब सिगरेट या तंबाकू का सेवन करना
अगर दुबई में आप इन चीजों का का सेवन करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग स्थान बनाए गए हैं जैसे कि pubs and clubs वहां जाकर आप शराब पी सकते हैंI
अगर आपने सार्वजनिक स्थान पर ऐसा किया तो आपको Dh 500 से 2000 तक का जुर्माना भरना पड़ेगा|
दुबई अरब में सभी अमीरात के अलग-अलग रूल एंड रेगुलेशन हैं जैसे किस शारजाह में आप शराब का सेवन बिल्कुल नहीं कर सकते यहां पर सर आप बिल्कुल बहन है ना कोई बाहर है ना क्लब है
12- Eat or drink during Ramadan
यहां पर रमजान के दौरान खाना, खाना या पानी पीना सार्वजनिक स्थानों पर allowed नहीं है अगर आपने ऐसा किया तो आपको Dh 2000 का जुर्माना और 1 महीने की जेल भी हो सकती है तो Ramadan के दौरान अगर आप दुबई जाते हैं तो आप इन चीजों का अवश्य ध्यान रखें|
14- Delete these Applications
दुबई घूमने जाने से पहले अपने फोन में से VPN (virtual private network) system, voice recording, call recording uninstall कर दें because it is Illegal in Dubai, आपने ऐसा किया तो आपको Dh 2 से 5 lakh million का fine भरना पड़ सकता हैl
15- Dignified Dress सम्मानजनक पहनावा
दुबई में आप ज्यादा tight कपड़े नहीं पहन सकते हैं आपको simple और ऐसे कपड़े पहनना होता है जिनसे के आप का बदन ज्यादा तंग ना दिखे|
16- Do not honk
यदि आप दुबई गए और गाड़ी रेंट लेकर खुद ही चलते हुए आगे वाली गाड़ी को horn बजाकर आगे बढ़ने के लिए बोल रहे हैं तो यहां पर ये भी अपराध माना जाता है
तो अब Dubai जाने से पहले इन चीजों का ध्यान रखें और दुबई आने से पहले अपनी चतुराई ना दिखाएँ क्या Illegal है Dubai में पहले वो जानें
कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे ये सब करने के बाद भी आपको किसी ने नोटिस नहीं किया? या आपकी किसी ने शिकायत नहीं की किसी तो यह सोचने की हिम्मत ना करें,
क्योंकि दुबई में हर चीज इतनी systematic तरीके से की गई है कि आप उनकी security intelligence से नहीं बच सकते वहां पर हर जगह पर camera से निगरानी राखी जाती है|
और अगर आप यह सोच रहे हो कि आप चुपके से दुबई छोड़ कर अपने देश पहुंच जाएंगे तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है,
आप एयरपोर्ट से बिना जुर्माना भरे अपने देश वापस नहीं जा सकते जैसे आप अपना होटल छोड़ेंगे तो एयरपोर्ट पर आपको पकड़ लिया जाएगा और जितने भी जुर्माना आपने किया होगा उसका भुगतान करना पड़ेगा उसके बाद ही आप अपने देश वापस लौट सकते हैं|
तो इसीलिए आप से निवेदन है कृपया अपने देश से बाहर जाएं तो उस देश के बारे में जानिए, वहां क्या सही है और क्या गलत है और उसी प्रकार से विनम्रता पूर्वक घूमने का आनंद ले सुखी रहें सुरक्षित रहेंl
In the same way, enjoy traveling humbly, be happy, be safe.