Dubai Fountain Entry Fee: Musical Fountain Dubai

10 Facts About The Dubai Fountain दुनिया का सबसे बड़ा कोरियोग्राफ्ड (choreographed) फाउंटेन सिस्टम है

यह भी पढ़ें: दुबई की प्रसिद्द चीज क्या है?

Dubai fountain show location जो 30 acre की मानव निर्मित बुर्ज खलीफा झील पर स्थापित है| इसे दुबियाँ का सबसे बड़ा Dancing Fountain भी कहा जाता है|

1- जब Dubai Mall की opening हुई थी तभी The Dubai Fountain का उद्घाटन भी हुआ था|

2- द दुबई फाउंटेन (Dubai Fountain) को इस तरीके से डिजाईन (design) किया गया है कि जब इसका show चलता है तो इसे लोग 30 मील की दूरी से भी देख सकते हैं|

3- इस फब्बारे के नोज्ज्लेस (nozzles) इतने शक्तिशाली (powerful) हैं कि पानी को 500 फीट की ऊंचाई (height)  तक लेके जा सकते हैं|

4- इस फब्बारे के अन्दर 50 कलर प्रोजेक्टोर्स (50 color projectors) और 6600 लाइट्स (6,600 lights) लगी हुई है जो कि इसकी सुन्दरता को और भी मनमोहक आकर देती हैं|

5- The Dubai Fountain एक साथ 22,000 gallons पानी को हवा में उछाल (spray) सकता है|

6- इसे एक कैलिफ़ोर्निया (California) स्थित WET Design नामक कंपनी ने इसे डिजाईन किया है|

7- इसे AED (Arab Emirates Dirham) 800 (USD $218 million) की लागत से बनाया गया था।

8- फव्वारे का परीक्षण (Testing of the fountain) फरवरी 2009 में शुरू हुआ|

9- फव्वारे में विभिन्न आकारों के पांच वृत्त (five circle) और दो चाप (two arcs) हैं|

10- फाउंटेन शो नि:शुल्क (free of cost) है और इसके लिए पर्यटकों या स्थानीय (tourists or locals) लोगों से किसी शुल्क की आवश्यकता नहीं है।

How Often is the Dubai Fountain show | Dubai Fountain Show Times

प्रदर्शन (Performances) दोपहर 1:00 बजे और दोपहर 1:30 बजे के साथ-साथ सप्ताह के दिनों में शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक,

और सप्ताह अंत (weekdays) पर शाम 6 बजे से 11 बजे तक सप्ताहांत (weekdays) गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार (Thursday, Friday, and Saturday) होते हैं|

These are the Facts About The Dubai Fountain – अगर आपको दुबई फाउंटेन के Facts के बारे मे जानकार अच्छा लगा हो तो आप हमारे blog को regular visit कर सकते हैं|

Leave a Reply