Customer Service Job in Dubai for Freshers 2024

Customer Service Job in Dubai for Freshers के लिए Dubai में 10 vacancy आयी है, अगर आप भी एक fresher हैं और अपने लिए job देख रहे हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए है|

Customer Service Job की पूरी जानकारी नीचे बताई गई है, कितनी सैलरी होगी, कितनी वेकेंसी हैं? अगर आप यह जॉब करते हैं तो आपको क्या क्या फायदे मिलेंगे, क्या एजुकेशन होनी चाहिए, क्या राष्ट्रीयता होनी चाहिए, और कैसे Apply कर सकते हैं|

यह जॉब स्काई वे ग्रुप (Sky Way Group) नाम की कंपनी में है जिसमें आपकी प्रोफाइल कस्टमर सर्विस (Customer Service) के लिए रहेगी| यदि आप इस कंपनी के लिए select होते हैं तो आपको offer letter उसी समय दे दिया जाएगा|

About Sky Way Group:

Sky Way Group 8 अगस्त, 1983 से शुरू हुआ था, इनके चेयरमैन का नाम है एसएल शर्मा है, यह कंपनी 4 लोगों से शुरू हुई थी और आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों में काम कर रही है|

यह एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लॉजिस्टिक कंपनी (Logistic Company) है, जो एक देश का सामान दूसरे देश तक पहुंचाती है|

आज के समय में Sky Way Group के अंदर 950 लोग काम करते हैं और इसकी 32 ऑफिस भारत में हैं, इसके अलावा जर्मनी, वियतनाम, बांग्लादेश, दुबई, होंगकोंग, थाइलैंड, और कंबोडिया में ऑफिस हैं|

Also Read: Company Driver Jobs in Dubai

कंपनी का नाम (Company Name)Sky Way Group
जॉब का नाम (Job Title)Customer Service
कंपनी का पता (Company Address)Skyways SLS Cargo Services L.L.C
202 (B) , 2nd floor, Bin Khedia Centre,Block-A, Al Garhoud,
P.O.Box 62419 ,Dubai
United Arab Emirates
अनुभव (Experience)0 – 1 Years
योग्यता (Education)Secondary School, Intermediate School, Bachelor of Arts, Bachelor of Architecture
राष्ट्रीयता (Nationality)Any CIS National, Indian, Pakistani, Any Nationality
सैलरी (Salary)AED 2,500 – 4,000 (₹56,251 – ₹90,001)
पदों पर भर्ती (Vacancy)10
आवेदन तारीख (Apply Starting Date)3 September, 2024
आवेदन अंतिम तारीख (Apply Last Date)नहीं है (NA)

Customer Service Description for Freshers

  • प्रोफेशनल तरीके से फ़ोन और ईमेल पर कस्टमर्स के सवाल का उत्तर देना|
  • कंपनी के सभी विभागों की ग्राहक को सही और पूरी जानकारी देना जैसे कि रियल एस्टेट हॉस्पिटैलिटी और सुपरमार्केट्स|
  • ग्राहकों की समस्या का समाधान करना शिकायत दर्ज करना और फीडबैक लेना बहुत जरूरी है|
  • ग्राहकों की समस्या सुलझाने में गुस्सा न होना और समझदारी से उसको सुलझाना|
  • कस्टमर द्वारा बताई गई बातें और फीडबैक अच्छे से समझना और उसे लिखना, इससे आप कंपनी की सर्विस को और अच्छा बना सकते हैं|
  • काम करते समय अपनी सभी टीम मेंबर्स के साथ अच्छा व्यवहार करना|

  • Answer consumer questions politely and professionally over the phone, via email, and in person.
  • Give precise details regarding the services we offer to a variety of businesses, such as supermarkets, hotels, and real estate.
  • Help clients with their requests, grievances, and comments, making sure their requirements are satisfied.
  • Have a cheerful and cordial attitude while handling problems efficiently.
  • Record client communications and comments to improve the caliber of your services.
  • Work together as a team to increase client satisfaction.

Requirements for Customer Service Job for Freshers

आपको नौकरी करने का चाहे कितना भी तजुर्बा हो पर जब भी आप किसी नई कंपनी में जाते हैं तो वहां के माहौल वहां के काम को समझने में आपको समय लगता है, तो इसके लिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अगर आपका इस कंपनी में चयन होता है तो कंपनी द्वारा आपको Customer Service Job की ट्रेनिंग दी जाएगी|

  • It is necessary to speak and write English fluently.
  • Strong interpersonal and communication abilities.
  • Capacity to multitask and operate in a fast-paced workplace.
  • A cheerful disposition and a desire to learn.
  • Training will be given to both new and old applicants.
  • आपको अंग्रेजी बोलना और लिखना आवश्यक है|
  • बातचीत करने का अच्छा तरीका|
  • कंपनी के हिसाब से काम करने की क्षमता के साथ साथ आपको और भी काम आने चाहिए|
  • खुशमिजाज़ स्वभाव और सीखने की इच्छा होनी चाहये|
  • नए और पुराने दोनों आवेदकों को ट्रेनिंग दिया जाएगा|

Customer Service Job Benefits

  1. Competitive pay and reimbursement for training.
  2. Possibilities for both career and personal development.
  3. A welcoming and inclusive workplace.
  4. Several job options within SKY WAY GROUP in a variety of industries.
  5. Yearly Air Travel Allowance
  6. Visa
  7. Perks & Benefits As Per Labour Law
  8. Medical Insurance and Travel Allowance
  1. अच्छी सैलरी के साथ साथ आपको ट्रेनिंग के लिए भी पैसा दिया जाएगा|
  2. कैरियर और व्यक्तिगत विकास दोनों के लिए अच्छी संभावनाएँ|
  3. काम करने के लिए ऑफिस का अच्छा माहौल|
  4. इस कंपनी में अलग अलग विभाग होने के कारण नौकरी के काफी विकल्प रहेंगे|
  5. वीजा
  6. आने जाने का सालाना हवाई टिकट।
  7. श्रम कानून के अनुसार भत्ते और लाभ
  8. चिकित्सा बीमा और यात्रा भत्ता

How to Apply for Customer Service Job (आवेदन कैसे करें)

1- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

अगर आपका यहाँ पर खता नहीं है तो पहले खता बनायें और आवेदन करें|

2- कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें: Apply on company’s website

3- आवेदन करने के लिए आपके पास नया Resume होना चाहिए साथ ही साथ जरुरी दस्तावेज़ , जैसे आपकी ID , ड्राइविंग लाइसेंस अदि|


Leave a Reply