Wild Wadi Waterpark आपके और आपके परिवार के लिए कभी ना भूलने वाला एडवेंचर साबित हो सकता है| दुनिया के सबसे Best Waterparks में से एक है, यह दुबई का most iconic water park है जो खूबसूरत बुर्ज अल अरब के ठीक सामने यह दुबई में स्थित है,
यह वाटर पार्क जूहा की कहानी पर आधारित है, जूहा अरेबियन कहानियों का एक चरित्र (character) है| Wild Wadi Waterpark को जुमैरा इंटरनेशनल के द्वारा ऑपरेट किया जाता है|
यह भी पढ़ें: Dubai Fountain
Contents
Wild wadi waterpark का लुफ्त कैसे उठायें?
अगर आपको तेज रफ्तार का रोमांच पसंद है तो यहाँ पर काफी सारी स्पीड स्लाइड्स हैं जिनमें तेज गति और काफी रोमांच होता है, इसके अलावा Flood River Flyer, Jumeirah Sceirah का आनंद ले सकते हैं|
इसके अलावा यहाँ पर surfing simulato भी हैं जहाँ पर आप surfboard or bodyboard की मदद से पानी के बहाव के साथ लड़ने की कोशिश करते हैं|
बच्चों के रोमांच के लिए आप लुफ्त उठाइए Juha’s Dhow and Lagoon का यह एक विशाल खेल का मैदान है जिसमे कई अलग अलग slides हैं. और एक चीज़ तय है – यदि आप विशाल टिपिंग बकेट के आस-पास कहीं भी खड़े हैं तो आपको जरूर गीला कर देगी|
About Wild wadi waterpark
Wild wadi waterpark कब बना था: यह वाटर पार्क 12 फरवरी 1998में बना था, इस वाटर पार्क के बनने में 304 मिलीयन डॉलर की लागत लगी थी जो कि ऑस्ट्रेलिया का प्रोजेक्ट था| यह शहर का सबसे पसंदीदा वाटर पार्क है तथा 452 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है|
इस पार्क में आपको ठंडे और गर्म पानी पूल के साथ साथ 2 आर्टिफिशियल सर्फिंग मशीन्स (artificial surfing machines) भी देखने को मिलेंगी| इसके अलावा इस पार्क के अन्दर कई अलग-अलग पानी वाली स्लाइड और 18 मीटर का वाटरफॉल देखने मिलेगा जो हर 10 मिनट तक चलता है|
इस वाटर पार्क में 3 पूल है तथा 17 वाटर स्लाइड है, वाटर पार्क में दो उपहार की दुकानें, तीन रेस्तरां और दो स्नैक स्टैंड भी हैं|
इस पार्क में कभी उत्तरी अमेरिका के बाहर सबसे बड़ी वॉटर स्लाइड थी, लेकिन बाद में दो अन्य राइड के लिए जगह बनाने के लिए इसे हटा दिया गया|
इसे द अमेजिंग रेस 5 (The Amazing Race 5) और द अमेजिंग रेस एशिया 1 (The Amazing Race Asia 1) में दिखाया गया था, जिसमें टीमों को 21 मीटर (69 फीट) की ऊंचाई से नीचे उतरना था|
इसे बाद में द अमेजिंग रेस ऑस्ट्रेलिया 2 (The Amazing Race Australia 2) में दिखाया गया, लेकिन यहाँ पर, टीमों को सर्फ मशीन की सवारी करनी थी और बूगी बोर्ड का उपयोग करके अंत तक सर्फ करना था|
Rides in wild Wadi water park
1- Jumeirah sceirah: इस राइड में riders 108 फीट यानी 33 मीटर की ऊंचाई पर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पहुंचते हैं, यह उत्तर और दक्षिण अमेरिका के बाहर की सबसे ऊंची और सबसे तेज वाटर स्लाइड है|
2.Flow rider: Flowrider rides wipeout और Riptide surfing simulator है, यह wiper 7 टन से अधिक पानी निकालते हैं|
3.Wipeout and riptide: वाइपआउट एक पतली शीट पर एक सेकंड में 7 टन पानी छोड़ता है, जिसे फोम संरचना द्वारा ढाला जाता है। इस तरह यह एक शानदार तरंग प्रभाव पैदा करता है जो बॉडी-बोर्डिंग और नी-बोर्डिंग के लिए ठीक रहता है|
4.Juha’s Journey: यह 360 मीटर की लंबी नदी है, यहां पर मेहमान आराम कर सकते हैं और तैर सकते हैं|
5.Tantrum Alley and Burj surj: यह दोनों नई स्लाइड है जोकि अब पारिवारिक (फैमिली राइड) की स्लाइड हो चुकी हैं ।
6.Ring rides: यह traditional downhill slide है, यहां पर riders single aur double किसी भी रिंग में बैठ सकते हैं|
7.Juha dhow and Lagoon: यह इस वादी का छोटे बच्चों के लिए खेलने का स्थान है, जहां पर 100 से भी ज्यादा पानी से जुड़े खेल और राइड हैं|
8.Breakers Bay: Middle east का सबसे बड़ा पूल होने के साथ-साथ यह पांच अलग-अलग configuration मैं समानांतर 1.5 मीटर wave को पार करता है|
Wild wadi waterpark कब बना था?
12 February 1998
Wild Wadi water park ticket cost?
इस वाटर पार्क की टिकट की शुरुआत ₹5325 से शुरू होती है। 2 साल तक के बच्चों के लिए यहां का टिकट फ्री है| यहां का टिकट 1.1 मीटर से लंबे और छोटे लोगों के लिए अलग अलग है|