Tender Manager Job in Dubai to manage all DP World Drydocks company tenders.
DP World Drydocks अपनी कंपनी के लिए Tender Manager की तलाश कर रही है अगर आपको Tender Manager Job की तलाश है तो इस कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं|
इस job में आपको टेंडर प्रोपोज़ल्स को त्यार करना है और submit करना है, साथ ही साथ अपनी टीम के साथ मिलकर काम करना है जिससे कि tender की पूरी जानकारी सभी मेंबर्स को हो|
कंपनी की market position बनाये रखने और नए contract लेने के लिए आपके पास अच्छी personality के साथ साथ planning, negotiation और leadership skills होनी चाहिए|
DP World Company Overview
DP World एक International लॉजिस्टिक्स और पोर्ट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसका Head Office दुबई, UAE में है और यह 69 से अधिक देशों में काम करती है|
यह कंपनी पोर्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में विशेषज्ञ है, AI और ब्लॉकचेन जैसी नई तकनीकों के जरिए यह वैश्विक व्यापार को आसान और तेज बना रही है (और पढ़ें)
कंपनी का नाम (Company Name) | DP World |
जॉब का नाम (Job Title) | Manager – Tendering – EPC-DDW |
कंपनी का पता (Company Address) | Jumeira Beach Road – Al MINA, Dubai, Dubai, AE |
अनुभव (Experience) | Yes |
योग्यता (Education) | Bachelor’s degree |
राष्ट्रीयता (Nationality) | ANY |
सैलरी (Salary) | AED (6000-20000) |
पदों पर भर्ती (Vacancy) | NA |
आवेदन तारीख (Apply Starting Date) | 20-03-2025 |
आवेदन अंतिम तारीख (Apply Last Date) | 24-04-2025 |
DP World कंपनी के बारें में विस्तार से पढ़ें – About DP World
Tender Manager Job Description
- टेंडर प्रोसेस के पहले मैनेजमेंट को सपोर्ट करना जिसमें टेंडर का मूल्यांकन/आकलन करना, रिस्क मैनेजमेंट करना ताकि बोली के निर्णय तक पहुंचा जा सके, और सभी जरुरी चीज़ें जैसे, equipment and manpower की आवश्यकता का अनुमान लगाना, जिससे प्रोजेक्ट बिडिंग में cost निकली जा सके|
- क्लाइंट की requirement को अच्छी तरह समझना|
- काम करने के लिए जो भी सामान और मटीरियल चाहिए उसके लिए प्रोडक्शन डिपार्टमेंट, सब कॉन्ट्रैक्टर को सामान की जानकारी देना|
- क्लाइंट की कोई बात समझने के लिए आप मैनेजर की मदद से संपर्क करें|
- जरूरत पड़ने पर प्लेटफ़ॉर्म की जांच करना और उसके टेक्निकल और कॉमर्शियल डिटेल्स को अपने रिप्रेजेंटेटिव के साथ शेयर करन|
- सभी तरह के प्रोजेक्ट के लिए एक्यूरेट डिटेल के साथ एस्टिमेट तैयार करना और बिड़ के लिए फाइनल डॉक्यूमेंट तैयार करना|
- मैनेजमेंट अप्रूवल के लिए टेंडर की फाइनेंशियल summary तैयार करना|
- Handover से पहले A फॉर्म पर सभी जानकारी को अपडेट करना|
- प्रोजेक्ट टीम को सभी रिलेटेड डॉक्यूमेंट के साथ प्रोजेक्ट फाइल देना और उसमें स्पेसिफिक और क्रिटिकल जरूरतों को हाइलाइट करना|
- कंपनी के बताए गए सभी मानकों के अनुसार डेली काम को पूरा करें|
Apply for Tender Manager Job
इस जॉब को अप्लाई करने के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|