Storekeeper Job in Dubai – DP World

Storekeeper Job in Dubai urgent requirement an experience candidate, दुबई में Storekeeper Job के लिए DP World of Companies में भर्ती है, 4 साल या इससे ज्यादा अनुभव रखने वाले candidate इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

Storekeeper Job in Dubai के पद के आवेदन की आखिरी तारीख 01 Apr 2025 है, इससे पहले आप इस नौकरी के लिए Apply कर सकते हैं|

इस नौकरी के आवेदन से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से नीचे दी जाएगी, कृपया जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताये गए तरीके से इसके लिए आवेदन करें|

यह Storekeeper Job (DP World of Companies) में है जिसमें आपका काम Material Management करने का होगा|

DP World Company Overview

DP World एक International लॉजिस्टिक्स और पोर्ट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसका Head Office दुबई, UAE में है और यह 69 से अधिक देशों में काम करती है|

यह कंपनी पोर्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में विशेषज्ञ है, AI और ब्लॉकचेन जैसी नई तकनीकों के जरिए यह वैश्विक व्यापार को आसान और तेज बना रही है (और पढ़ें)

कंपनी का नाम (Company Name)DP World
जॉब का नाम (Job Title)Storekeeper
कंपनी का पता (Company Address)Jumeira Beach Road – Al MINA, Dubai, Dubai, AE
अनुभव (Experience)4 Years
योग्यता (Education)Bachelors
राष्ट्रीयता (Nationality)ANY
सैलरी (Salary)AED (2000-4000)
पदों पर भर्ती (Vacancy)1
आवेदन तारीख (Apply Starting Date)20-02-2025
आवेदन अंतिम तारीख (Apply Last Date)01-04-2025

DP World कंपनी के बारें में विस्तार से पढ़ें – About DP World

Storekeeper Job Description

  • स्टोर इंचार्ज की सहायता करें – स्टोर से संबंधित सभी कार्यों में मदद करें|
  • सामानों का रिकॉर्ड बनाए रखें – स्टोर से सामग्री के आने और जाने का सही रिकॉर्ड रखें|
  • इन्वेंटरी मैनेजमेंट – सभी उपयोगी वस्तुओं का ऑर्डर दें और स्टॉक बनाए रखें|
  • उपकरणों की देखरेख करें – सभी उपकरणों की नियमित जांच करें और उन्हें अच्छी स्थिति में बनाए रखें|
  • लिफ्टिंग उपकरणों की निगरानी करें – उपकरणों की जांच करें और मरीन विभाग से उनके टेस्टिंग की व्यवस्था करें|
  • कार्य गुणवत्ता बनाए रखें – बताये गए कार्य को उसी के अनुसार पूरा करें|
  • सहकर्मियों के साथ तालमेल रखें – मजदूरों, फोरमैन, सुपरवाइजर और प्रबंधन के साथ अच्छा संबंध बनाए रखें|
  • सामग्री की गुणवत्ता जांचें – सामग्री के मानकों की जांच करें और किसी भी खराबी की रिपोर्ट करें|
  • ट्रेनिंग में भाग लें – विभाग द्वारा आवश्यक ट्रेनिंग में हिस्सा लें|
  • साफ-सफाई बनाए रखें – सभी कार्य क्षेत्रों में स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखें|

Technical Skills for Storekeeper Job – तकनीकी योग्यताएँ

कौशल (Skills)विवरण (Description)
कंप्यूटराइज़्ड स्टॉक नियंत्रण का ज्ञानगोदाम प्रक्रियाओं और स्टॉक प्रबंधन के आधुनिक तरीकों की समझ
शिपबिल्डिंग में प्रयुक्त उपकरणों का ज्ञानसामान्य रूप से उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की बुनियादी जानकारी
कंप्यूटर ज्ञानबुनियादी कंप्यूटर संचालन का ज्ञान
शैक्षिक योग्यताहाई स्कूल सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता
प्रशिक्षणअप्रेंटिसशिप (Apprentice Training) पूरा किया हो
अनुभवस्टोर कीपिंग में 4 वर्षों का अनुभव

Apply for Storekeeper Job in Dubai

इस जॉब को अप्लाई करने के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|


Leave a Reply