Public Relation Manager Job in Dubai DP वर्ल्ड कंपनी की सब ब्रांच ड्राई डॉक्स वर्ल्ड (DDW) को एक Public Relation Manager की तलाश है जिसे PR अच्छा अनुभव हो|
Public Relation Manager रोल उन लोगों के लिए बढ़िया है जो बहुत ही ज्यादा उत्सुक रहते हैं ब्रांड इमेज, मीडिया रिलेशन्स और स्टोरीटेलिंग के लिए| पीआर मैनेजर की जिम्मेदारियां होती हैं एक कंपनी की इमेज को मीडिया और सोशल मीडिया के थ्रू बाज़ार में बनाए रखना|
DP World Company Overview
DP World एक International लॉजिस्टिक्स और पोर्ट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसका Head Office दुबई, UAE में है और यह 69 से अधिक देशों में काम करती है|
यह कंपनी पोर्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में विशेषज्ञ है, AI और ब्लॉकचेन जैसी नई तकनीकों के जरिए यह वैश्विक व्यापार को आसान और तेज बना रही है (और पढ़ें)
कंपनी का नाम (Company Name) | DP World |
जॉब का नाम (Job Title) | ASSISTANT MANAGER – PUBLIC RELATIONS & MEDIA |
कंपनी का पता (Company Address) | Jumeira Beach Road – Al MINA, Dubai, Dubai, AE |
अनुभव (Experience) | 15 Years |
योग्यता (Education) | BSc/BA in PR, communications, journalism or relevant |
राष्ट्रीयता (Nationality) | ANY |
सैलरी (Salary) | AED (10000-30000) |
पदों पर भर्ती (Vacancy) | NA |
आवेदन तारीख (Apply Starting Date) | 07-04-2025 |
आवेदन अंतिम तारीख (Apply Last Date) | 28-04-2025 |
DP World कंपनी के बारें में विस्तार से पढ़ें – About DP World
Contents
Public Relation Manager Job Description
- पब्लिक रिलेशन के लिए स्ट्रेटेजी और प्लान तैयार रखना|
- कंपनी की पहचान को ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल्स के माध्यम से मार्केट में प्रस्तुत करना|
- मीडिया एजेंसियों और मीडिया की तरफ से आने वाली requests को संभालना|
- प्रेस रिलीज़, स्पीच और अन्य पब्लिक रिलेशन से जुड़ी चीजों को लिखना और तैयार करना|
- इवेंट और कांफ्रेंसेस से संबंधित सभी कंटेंट को तैयार रखना|
- प्रमोशनल प्लान्स को इम्प्लिमेंट करना और टेस्ट करना|
- पब्लिक से जुड़े रहने के लिए सर्वे तैयार करके अन्दर और बाहर Campaigns चलाना|
- Prepare strategies and plans for public relations.
- Represent the company’s identity in the market through offline and online channels.
- Handle requests coming from media agencies and the media.
- Write and prepare press releases, speeches, and other public relations materials.
- Prepare all content related to events and conferences in advance.
- Implement and test promotional plans.
- Stay connected with the public by preparing surveys and running internal and external campaigns.
Public Relation Manager Requirements
- बीए और बीएससी पीआर कम्युनिकेशन जर्नलिज्म और इससे संबंधित क्षेत्र में
- कम से कम 10-15 साल का एक्सपीरियंस
- पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट और इससे संबंधित पोजिशन का ऑन पेपर एक्सपीरियंस
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का एक्सपीरियंस और पीआर कैंपेन चलाने का हुनर
- कॉपीराइटिंग और एडिटिंग का एक्सपीरियंस
- एमएस ऑफिस, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी रखना
- सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जानकारी रखना
- बोलने और लिखने की अच्छी हुनर
- Bachelor’s degree (BA/BSc) in Public Relations, Communication, Journalism, or a related field.
- Minimum 10–15 years of experience in the field.
- Documented experience as a Public Relations Specialist or in related positions.
- Experience in project management and the ability to run effective PR campaigns.
- Proven experience in copywriting and editing.
- Knowledge of MS Office, photo editing, and video editing software.
- Familiarity with all major social media platforms.
- Strong verbal and written communication skills.
Apply for Tender Manager Job
इस जॉब को अप्लाई करने के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|