Project Manager Job Dubai for Indians

Project Manager Job Dubai for Indians. Any Indian who is looking for job in Dubai, UAE can apply for this post, Urgent Requirement of an experience candidate.

कोई भी भारतीय जिसे 10 साल का marine services में experience हो, वह इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है| Dubai में DP World नाम की कंपनी अपने अपने डॉकयार्ड के लिए एक Project Manager (Lead Project Manager – DDW) की तलाश कर रही है|

  • DDW refers to Drydocks World in DP World Company, Dubai, UAE.

पिछले 38 सालों से, Drydocks World-Dubai, जो DP World Company का हिस्सा है, समुद्री और ऑफशोर (marine and offshore) सेवाओं में एक leading कंपनी बन गई है| यह कंपनी शिपिंग, तेल, गैस और ऊर्जा के क्षेत्रों को सेवाएं देती है|

Drydocks World हर साल लगभग 300 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे करता है और एक समय में 42 रिफर्बिशमेंट प्रोजेक्ट संभालने का रिकॉर्ड भी इसके नाम है|

यह यार्ड 1 फ्लोटिंग डॉक, 3 बड़े ग्रेविंग डॉक के साथ 200 हेक्टेयर में फैला हुआ है| इसका सबसे बड़ा डॉक दुनिया के सबसे बड़े जहाज को संभालने की क्षमता रखता है और इसमें 3,700 मीटर से ज्यादा बर्थ स्पेस है|

इसके अलावा, इसने पास एक खुद की बानी हुई फ्लोटिंग क्रेन भी है, जो 2,000 मीट्रिक टन तक वजन उठा सकती है, यह क्रेन हर तरह के भारी सामान उठाने के ऑपरेशन में काम आती है|

Also Read: Media Jobs in Dubai

कंपनी का नाम (Company Name)DP World
जॉब का नाम (Job Title)Project Manager (Lead Project Manager – DDW)
कंपनी का पता (Company Address)Jumeira Beach Road – Al MINA, Dubai, Dubai, AE
अनुभव (Experience)8 – 10 Years
योग्यता (Education)Bachelors
राष्ट्रीयता (Nationality)Indian & Any
सैलरी (Salary)AED (Negotiable)
पदों पर भर्ती (Vacancy)NA
आवेदन तारीख (Apply Starting Date)14/03/2025
आवेदन अंतिम तारीख (Apply Last Date)14/04/2025

DP World कंपनी के बारें में विस्तार से पढ़ें – About DP World

Job Role: Project Manager Job Dubai for Indians

1- पहले से ही प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए plan ready रखना, कैसा रिजल्ट चाहिए और कितने समय में काम पूरा करना है, और टीम को कैसे समझायें ताकि सब एक साथ एक दिशा में काम करें|

2- प्रोजेक्ट मिलने पर सबसे पहले कॉन्ट्रैक्ट की ज़रूरी जानकारी लें, जिससे आपको काम करने के नियम और कानून पता चलें और आप उसे अपने टीम को बता और समझा सकें|

3- प्रोजेक्ट के काम के बारे में सीनियर मैनेजमेंट को समय पर सही रिपोर्ट देना|

4- प्रोजेक्ट में किये बदलावों को नोट करना ताकि कोई गड़बड़ न हो|

5- सप्लाई और प्रोक्योरमेंट टीम से मिलकर प्रोजेक्ट के लिए ज़रूरी सामान और उपकरण के बारे में जानकारी लेना|

6- क्लाइंट और प्रोजेक्ट टीम के बीच सही बातचीत व्यवस्था ताकि कोई confusion न हो और सारा काम आसानी से हो जाए|

7- काम में परेशानी आने पर सही समय पर ठीक करना, ताकि प्रोजेक्ट सही समय पर पूरा हो सके|

8- काम की प्रगति पर लगातार ध्यान दें। अगर ज़रूरत हो तो बैकअप प्लान तैयार रखें और टीम को समय-समय पर अपडेट दें।

9- टीम के लोगों की मदद करना, उन्हें गाइड करना और उनके काम को बेहतर बनाने में मदद करना|

10- अगर प्रोजेक्ट के दौरान हुई गलतियों से सीखना और आगे ना दोहराना|

11- प्रोजेक्ट को सही तरीके से बताई गयी समय सीमा तक पूरा करना|

Experiences, Skills and Qualification

  • Having background of Mechanical, Civil or Naval Architecture and shipyard fabrication.
  • Accurate knowledge shipbuilding and offshore construction process.
  • Knowledge of basic Computer (MS Office, AutoCAD, MS Project).
  • Skilled in using project management methods effectively.
  • Skilled in using analytical tools and techniques.
  • Self-motivating, Critical thinking & trouble shooting.
  • Graduate in Mechanical and Naval Architect.
  • Minimum 10 years experience in shipyard or offshore fabrication yard.
  • मेकैनिकल, सिविल या नेवल आर्किटेक्चर पढ़ा हो और शिपयार्ड में काम करने का अनुभव हो|
  • जहाज बनाने और ऑफशोर कंस्ट्रक्शन का पूरा ज्ञान हो|
  • एमएस ऑफिस, ऑटोकैड, और एमएस प्रोजेक्ट जैसे कंप्यूटर प्रोग्राम्स का बेसिक ज्ञान हो|
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के तरीके अच्छे से जानते हों|
  • एनालिटिकल टूल्स और तकनीकें का इस्तेमाल करना आना चाहिए|
  • खुद से काम करने की प्रेरणा हो, अच्छी सोच हो और समस्याएँ जल्दी हल कर सकें|
  • मेकैनिकल और नेवल आर्किटेक्चर में ग्रेजुएट हों|
  • शिपयार्ड या ऑफशोर फैब्रिकेशन यार्ड में कम से कम 10 साल का अनुभव हो|

Apply for Project Manager Job Dubai

इस जॉब को अप्लाई करने के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|

Leave a Reply