दुबई का प्रधानमंत्री कौन है | Prime Minister of Dubai

Prime Minister of Dubai – (Mohammed bin Rashid Al Maktoum) मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम दुबई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति हैं|

प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति बनने से पहले Al Maktoum दुबई पुलिस के हेड (Head of Dubai Police) पब्लिक सिक्योरिटी के हेड (Head of Public Security) और रक्षा मंत्री (Minister of Defence) का पद भी संभाल चुके हैं|

Mohammed bin Rashid Al Maktoum

Mohammed bin Rashid Al Maktoum Government

1जन्म 15 जुलाई 1949, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
21 नवंबर 1968 को दुबई पुलिस और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रमुख नियुक्त किये गए
3दिसंबर 1971 में रक्षा मंत्री नियुक्त किये गए
4जनवरी 1995 से जनवरी 2006 तक दुबई के क्राउन प्रिंस के रूप में कार्य किया
54 जनवरी 2006 को दुबई के शासक नियुक्त किये गये
65 जनवरी 2006 को संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति नियुक्त किये गये
711 फरवरी 2006 को संयुक्त अरब अमीरात के प्रधान मंत्री (Prime Minister of Dubai) नियुक्त किये गए

Mohammed bin Rashid Al Maktoum History

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का जन्म 15 जुलाई 1949, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में हुआ, शेख मोहम्मद के पिता का नाम शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम (7 अक्टूबर 1990, शेख रशीद का निधन हो गया) और दादा का नाम Sheikh Saeed था (9 सितम्बर 1958 को उनके दादा शेख सईद का निधन हो गया)|

शेख मोहम्मद चार भाईयों में से तीसरे नंबर के हैं, उनके 3 भाईयों के नाम: शेख मकतूम, शेख हमदान और शेख अहमद है, जो कि अपने पुस्तैनी घर अल शिंदग़ा. में रहते थे|

Mohammed bin Rashid Al Maktoum Education

1955 में उन्होंने डेरा (Deira) के एक छोटे से प्राथमिक विद्यालय अल अहमदिया स्कूल में अपनी प्राथमिक शिक्षा शुरू की और 10 साल की उम्र में वे अल शाब स्कूल और दो साल बाद वे दुबई सेकेंडरी स्कूल चले गए जहाँ से शैक्षणिक वर्ष 1964-65 के अंत में उन्होंने स्कूल की पढ़ाई ख़तम की|

इसके बाद शेख मोहम्मद के पिता चाहते थे कि वे अपने यहाँ की सरकारी जिम्मेदारियाँ सँभालने की तरफ रुख करें और देश-विदेश के बारे में जानकारी प्राप्त करें|

इसके चलते अगस्त 1966 में शेख मोहम्मद बेल स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज, कैंब्रिज ​(Bell School of Languages in Cambridge) में दाखिला लेने के लिए ब्रिटेन चले गये| यहाँ पर अलग – अलग राष्ट्रीयता और संस्कृतियों से लोग पढ़ाई करने आता हैं जिसके कारन आप अलग – अलग देशों के बारे में अधिक जान सकते हैं|

इसके बाद दुबई में अपनी अच्छी भूमिका की तैयारी के लिए शेख मोहम्मद ने 6 महीने की तैयारी करने के लिए मॉन्स ऑफिसर कैडेट स्कूलएल्डरशॉट में दाखिला लिया, जो अब रॉयल मिलिट्री अकादमी सैंडहर्स्ट का हिस्सा है|

छह महीने की पढाई के अंतिम चरण के दौरान, Rashid Al Maktoum को कोहेमा (Kohema) के वरिष्ठ अवर अधिकारी का पद दिया गया जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और बाद में उन्हें अपने दल में किसी भी विदेशी और राष्ट्रमंडल अधिकारी कैडेट के रूप में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया|


Leave a Reply