Billing Executive Job – Logistics

यदि आपको 3 – 5 साल का Billing Executive Logistics में Experience है तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं|

एक Billing Executive का काम payment से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट और रसीद को संभालना और उनको सही तरह से चेक करके कंप्यूटर में सेव करना| इसके लिए आपको courier, shipping, and logistics services में Billing Job का experience होना चाहिए|

इसके साथ साथ आपको invoicing software और ERP system का ज्ञान भी होना चाहिए, जिसकी मदद से यह नौकरी आप बहुत ही आसानी से कर पाएंगे|

Also Apply: Account Management Job

यह Job AM GLOBAL Dubai कंपनी के द्वारा बताई गयी है – AM Global Company Overview

AM Global Company Overview

AM Global Company दुबई में एक job consultancy के रूप में काम करती है, जहा ये लोगों को उनकी कार्य क्षमता के अनुसार नौकरी दिलाने का काम करते हैं|

कंपनी का नाम (Company Name)AM GLOBAL
जॉब का नाम (Job Title)Billing Executive – Logistics
कंपनी का पता (Company Address)Dubai – United Arab Emirates (UAE)
अनुभव (Experience)2-5 Years
योग्यता (Education)Bachelor of Commerce
राष्ट्रीयता (Nationality)Indian, Filipino, Nepali, Sri Lankan
सैलरी (Salary)AED (2000-8000)
पदों पर भर्ती (Vacancy)03
आवेदन तारीख (Apply Starting Date)17-03-2025
आवेदन अंतिम तारीख (Apply Last Date)NA

Billing Executive Job Description

  • Generate invoices for shipments and logistics services.
  • शिपमेंट और लॉजिस्टिक्स सेवाओं के लिए इनवॉइस तैयार करें|
  • Verify charges and shipment details for accurate billing.
  • सही बिलिंग के लिए शुल्क और शिपमेंट विवरण की जांच करें|
  • For payment queries coordinate with customers and internal team members.
  • भुगतान संबंधी प्रश्नों के लिए ग्राहकों और आंतरिक टीम के साथ समन्वय करें|
  • Maintain record of every transaction and ensure timely payment collection.
  • हर लेन-देन का रिकॉर्ड रखें और समय पर भुगतान संग्रह सुनिश्चित करें|
  • Knowledge of Handling discrepancies, disputes, and adjustments in billing.
  • बिलिंग में किसी भी गलती, विवाद या समायोजन को संभालने का ज्ञान रखें|
  • For smooth operation work closely with finance and operations team.
  • सुचारू संचालन के लिए वित्त और संचालन टीम के साथ मिलकर काम करें|

Requirement for Billing Executive Job

  • Commerce graduate with 3 years of experience in Billing and Accounting.
  • Experience of Express courier or Freight logistics Industry is an advantage.
  • Knowledge of MS excel and ORACLE.

Apply for Billing Executive Job

इस जॉब को अप्लाई करने के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| या फिर https://www.naukrigulf.com/ पर जाकर “Billing Agent for logistics” यह keyword search करके Apply कर सकते हैं|

Leave a Reply