ASSISTANT EXECUTIVE JOB IN DUBAI – DP WORLD

Assistant Executive Job in Dubai , DP World कंपनी में ASSISTANT EXECUTIVE JOB के लिए पद खली है , यदि आप अपने लिए दुबई में नौकरी देख रहें हैं तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आपके पास इस JOB का पहले से experience है|

DP World Group of Companies में Assistant Executive Job के अलावा भी बहुत से पदों के लिए भर्ती निकली है- Check Vacancies

Assistant Executive की यह नौकरी एक अच्छे और मेहनती व्यक्ति के लिए बढ़िया मौका है, इस काम में आपको सीनियर टीम के साथ काम करने और नया सीखने का अवसर मिलेगा|

यह रोल कंपनी के सीनियर लीडर्स को सपोर्ट करने और रोज़मर्रा के एडमिन व कस्टमर सर्विस के कामों को सही तरह से सँभालने का है|

इस काम के लिए ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत है जिसकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी हो, जो समस्याओं को हल करने में तेज़ हो और एक साथ कई काम संभाल सके|

यह एक शानदार मौका है किसी ऐसे प्रोफेशनल के लिए जो मेहनती हो और इस कंपनी की सफलता में योगदान देना चाहता हो, साथ ही Executive Support और Customer Service में अच्छा अनुभव भी पाना चाहता हो|

DP World Company Overview

DP World एक International लॉजिस्टिक्स और पोर्ट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसका Head Office दुबई, UAE में है और यह 69 से अधिक देशों में काम करती है|

यह कंपनी पोर्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में विशेषज्ञ है, AI और ब्लॉकचेन जैसी नई तकनीकों के जरिए यह वैश्विक व्यापार को आसान और तेज बना रही है (और पढ़ें)

कंपनी का नाम (Company Name)DP World
जॉब का नाम (Job Title)ASSISTANT EXECUTIVE – CUSTOMER SERVICE
कंपनी का पता (Company Address)Dubai, United Arab Emirates
अनुभव (Experience)Yes
योग्यता (Education)Bachelors
राष्ट्रीयता (Nationality)ANY
सैलरी (Salary)AED (2,200 to 10,000)
पदों पर भर्ती (Vacancy)1
आवेदन तारीख (Apply Starting Date)04-03-2025
आवेदन अंतिम तारीख (Apply Last Date)12-03-2025

DP World कंपनी के बारें में विस्तार से पढ़ें – About DP World

Assistant Executive Job Description

  • सीनियर अधिकारियों की मीटिंग, अपॉइंटमेंट और ट्रैवल प्लान मैनेज करना|
  • एग्जीक्यूटिव और कंपनी के अंदर/बाहर के लोगों के बीच संपर्क का काम करना|
  • ज़रूरी डॉक्यूमेंट, रिपोर्ट और प्रेजेंटेशन तैयार करना व संभालना|
  • रोज़मर्रा के एडमिन कामों को सही तरीके से मैनेज करना|
  • फाइल, रिकॉर्ड और डाटाबेस को व्यवस्थित रखना|
  • अधिकारियों की ओर से ईमेल, फोन कॉल संभालना|
  • कस्टमर की समस्याओं को जल्दी और प्रोफेशनल तरीके से हल करना|
  • बेहतरीन सेवा देकर ग्राहक संतुष्टि सुनिश्चित करना|
  • काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए आने वाली समस्याओं का समाधान निकालना|
  • संभावित दिक्कतों को पहले से भांपकर उनके समाधान के लिए कदम उठाना|

Qualifications, Experience and Skills

  • बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, मैनेजमेंट या इससे जुड़े किसी विषय में बैचलर डिग्री (अगर हो तो बेहतर)|
  • एडमिन सपोर्ट, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंस या कस्टमर सर्विस में पहले का अनुभव हो तो अच्छा रहेगा|
  • ऑफिस मैनेजमेंट टूल और सॉफ्टवेयर (जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, शेड्यूलिंग टूल) की जानकारी हो|
  • बोलने और लिखने की अच्छी समझ और जानकारी|
  • समस्या हल करने की सोच और सक्रियता|
  • हर काम को बारीकी और सटीकता से करने की आदत|
  • अकेले और टीम में काम करने की क्षमता|

Apply for Assistant Executive Job in Dubai

इस जॉब को अप्लाई करने के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|

Leave a Reply