दुबई की कुछ ऐसी बातें जिन्हें दुबई में जाकर बिल्कुल भी ना करें, दुबई के fines चुकाने में आपकी जेब खाली हो जाएगी

दुबई में जाकर  बिल्कुल भी ना करें

खसखस साथ में न रखें (don’t carry poppy seeds)

इसे ड्रग्स, अफीम, कोकीन जैसे ट्रीट किया जाता है, अगर पकड़े गए तो  10 से 15 साल के लिए जेल और Dirham 50000 से Dirham 2 लाख तक का जुर्माना हैl

सार्वजनिक जगहों और स्थानों पर थूकना

दुबई में एक अपराध माना जाता है अगर आपने ऐसी कहीं जगह पर थूका या कहीं थूकते हुए पाए गए तो आपको 1000 DH का जुर्माना भरना पड़ेगा जो कि ₹20000 लगभग होते हैं|

गाली, लड़ाई करना या मजाक में बेइज्जती करना

Dubai में अपराध माना जाता है अगर आपने किसी से भी अभद्र भाषा में बात की या मजाक में भी आपने मिडिल फिंगर दिखाई|

सोशल मीडिया पर स्थानीय दुर्घटना साझा करना- Local accident sharing on social media

किसी बिल्डिंग में आग लगी और आपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया तो यह एक अपराध माना जाएगा

औरत का सम्मान woman’s honor

किसी महिला के साथ छेड़ना, घूरना या अभद्र भाषा में बात करना या किसी महिला को घूरना- चाहे वह बुर्के के अंदर हो या बुर्के के बाहर|

दुबई में आप टूरिस्ट places की photo and video

 यहां पर government sector या बिल्डिंग के फोटो या वीडियो ली तो यह  Dubai में Illegal माना जाता है|

Public Display of Affection

Public place में किसी के साथ अपना ज्यादा प्यार साझा नहीं कर सकते हैं जैसे- कि एक दूसरे को kiss करना

सार्वजनिक स्थानों पर शराब सिगरेट या तंबाकू का सेवन करना

 अगर दुबई में आप इन चीजों का का सेवन करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग स्थान बनाए गए हैं जैसे कि pubs and clubs वहां जाकर आप शराब पी सकते हैंI

Eat or drink during Ramadan

रमजान के दौरान खाना, खाना या पानी पीना सार्वजनिक स्थानों पर allowed नहीं है अगर आपने ऐसा किया तो आपको Dh 2000 का जुर्माना और 1 महीने की जेल भी हो सकती है