Electrical Engineer Job in Dubai

DP World is looking for Electrical Engineer for their Dubai Office, who is able to Carry out duties assigned by superior for day-to-day operations and to ensure them to compliance with the established standards and procedures. 

आप एक अनुभवी Electrical Engineer हैं और मरीन व ऑफशोर इंडस्ट्री में काम करने का शानदार मौका ढूंढ रहे हैं, तो DP World अपनी टीम में एक अच्छे और अनुभवी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की भर्ती कर रहे हैं| अगर आपको इलेक्ट्रिकल सिस्टम डिजाइन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का अच्छा experience है और अच्छी कंपनी में काम करने के लिए उत्साहित हैं, तो यह नौकरी आपके लिए एक बढ़िया अवसर है|

DP World Company Overview

DP World एक International लॉजिस्टिक्स और पोर्ट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसका Head Office दुबई, UAE में है और यह 69 से अधिक देशों में काम करती है|

यह कंपनी पोर्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में विशेषज्ञ है, AI और ब्लॉकचेन जैसी नई तकनीकों के जरिए यह वैश्विक व्यापार को आसान और तेज बना रही है (और पढ़ें)

कंपनी का नाम (Company Name)DP World
जॉब का नाम (Job Title)Electrical Engineer
कंपनी का पता (Company Address)Jumeira Beach Road – Al MINA, Dubai, Dubai, AE
अनुभव (Experience)5-10 Years
योग्यता (Education)Bachelor’s Degree
राष्ट्रीयता (Nationality)ANY
सैलरी (Salary)AED (22000-40000)
पदों पर भर्ती (Vacancy)NA
आवेदन तारीख (Apply Starting Date)10-03-2025
आवेदन अंतिम तारीख (Apply Last Date)10-04-2025

DP World कंपनी के बारें में विस्तार से पढ़ें – About DP World

Electrical Engineer Job Description

  • रोज़ के कामों को ठीक से पूरा करना और कंपनी के नियमों और सुरक्षा के निर्देशों का पालन करना|
  • इलेक्ट्रिकल सिस्टम से जुड़े ज़रूरी कामों की लिस्ट बनाना और उसके काम का रिकॉर्ड रखना|
  • प्रोजेक्ट की ज़रूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिकल सिस्टम और instruments को चुनना और डिज़ाइन करना|
  • सभी electrical drawings और documents को तैयार करना और प्रोजेक्ट के according लिस्ट बनाना
  • जहाजों में लगने वाले इलेक्ट्रिकल equipment के लिए technical specifications लिखना|
  • Project specifications को देखते हुए changes को identify करना|
  • 3D मॉडलिंग और बाकी documents तैयार करने के लिए टीम को guide करना|
  • Manpower और काम को सही ढंग से चलाने के लिए प्लान तैयार रखना|
  • जहाज निर्माण के दौरान उस एरिया का निरीक्षण और क्वालिटी चेक करना|
  • बाहर से आए टेक्निकल पेपर्स को चेक करना कोई प्रॉब्लम होने पर solve करना|
  • इलेक्ट्रिकल हेल्थ & सेफ्टी के नियमों का पालन करना|
  • पूरे काम को ऑडिट करना और ज़रूरत पड़ने पर टीम को ट्रेनिंग देना|
  • एक साथ अलग – अलग प्रोजेक्ट को संभालना और निश्चित समय पर पूरा करना|
  • प्रोजेक्ट की आवश्यकताओं में बदलाव होने पर उसका सही हल निकालना|
  • क्लाइंट्स और एजेंसी की परेशानियों का सही तरह सेआंसर answer करना|

Apply for Electrical Engineer Job in Dubai

इस जॉब को अप्लाई करने के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|

Related

Leave a Reply